हिमाचल
कोरोनाकाल में नई प्रणाली तैयार करना आवश्यक : मुख्यमंत्री
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 महामारी की अभूतपूर्व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीति निर्माताओं और शिक्षकों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एक नई प्रणाली तैयार करनी चाहिए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके। मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा बोर्ड को स्कूल स्तर पर विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं के आयोजन के लिए एक ठोस प्रस्ताव तैयार करना चाहिए। बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने स्कूली परीक्षाओं के आयोजन से संबंधित एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया। शिक्षा सचिव श्री राजीव शर्मा और निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा भी बैठक में उपस्थित थे।