हमीरपुर में 25 वर्षीय युवक समेत 21 लोग कोरोना पाज़िटिव
हमीरपुर। जिला में शुक्रवार को कुल 21 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 15 लोग आरटी-पीसीआर टैस्ट में और 6 लोग रैपिड एंटीजन टैस्ट में पॉजीटिव निकले हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटी-पीसीआर टैस्ट में पॉजीटिव पाए गए लोगों में गांव बेहा के तीन लोग 47 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय व्यक्ति और 9 वर्षीय लडक़ा, गांव कश्मीर के दो लोग 46 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय व्यक्ति, बसारल क्षेत्र के गांव कमलाह के दो लोग 72 वर्षीय व्यक्ति और 70 वर्षीय महिला, चबूतरा क्षेत्र के गांव बटेर के दो लोग 56 वर्षीय व्यक्ति और 48 वर्षीय महिला, नादौन का 42 वर्षीय व्यक्ति, जलाड़ी क्षेत्र के गांव रेयोड़ी का 70 वर्षीय व्यक्ति, कांगू की 51 वर्षीय महिला, बड़सर उपमंडल के गांव जौड़े अंब का 25 वर्षीय युवक, गांव बणी का 30 वर्षीय व्यक्ति और गांव ननावां की 39 वर्षीय महिला शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 406 सैंपल लिए गए, जिनमें से केवल 6 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। पॉजीटिव पाए गए इन लोगों में वार्ड नंबर 4 हमीरपुर का 25 वर्षीय युवक, हटवाड़ क्षेत्र के गांव डेरपुर का 51 वर्षीय व्यक्ति, गांव डिडवीं की 26 वर्षीय महिला, नादौन की 60 वर्षीय महिला और वार्ड नंबर 4 प्रताप गली हमीरपुर का 38 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।