सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
ऊना जिले में एक करोड़ रुपये से यहां बनेगा हैलीपैड
ऊना। विधानसभा क्षेत्र हरोली में एक करोड़ की लागत से जिला का पहला हैलिपैड बनाया जाएगा, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने 30 लाख की पहली किश्त जारी कर दी है। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रो. राम कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के गांव पूबोवाल में बनने वाला हैलीपैड हरोलीवासियों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से बड़ी सौगात है, जिससे पूबोवाल पंचायत की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनेगी।
प्रो. राम कुमार ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार के बनते ही हरोली में विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है। भाजपा सरकार केवल घोषणाएं या वायदे ही नहीं करती बल्कि उन्हें पूरा करके भी दिखाती है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि पूबोवाल के तालाब के किनारे बड़े मैदान में हैलीपैड बनाया जाएगा। इसके साथ ही युवाओं के लिए खेल के मैदान को भी स्तरोन्नत किया जाएगा ताकि युवा नशों से दूर रहकर ज्यादा से ज्यादा खेल गतिविधियों में भाग लें। उन्होंने कहा कि हैलीपैड के इस प्रोजैक्ट को बनाने के लिए वह काफी समय से कोशिश कर रहे थे। आखिर प्रदेश की जयराम सरकार ने इसे पूरा करते हुए पर्यटन विभाग को इसे बनाने की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के निर्माण में धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। प्रो. राम कुमार ने कहा कि राजनीति में आने का उनका मकसद केवल और केवल क्षेत्र व जनता की सेवा करना ही है। ओच्छी राजनीति के लिए सोशल मीडिया पर घटिया बयानबाजी व किसी को नीचा दिखाना मेरा मकसद नहीं है।
राष्ट्रीय स्तर पर होगी पूबोवाल की पहचान
प्रो. राम कुमार ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पूबोवाल में जिला का पहला हैलिपेड बनने से राष्ट्रीय स्तर पर पूबोवाल पंचायत की पहचान बनेगी। उन्होंने बताया कि पहले जिला में कोई भी हैलिपैड नहीं था। जब भी मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री या कोई बड़ी हस्ती हैलीकॉप्टर में आते थे तो उसके लिए पुलिस लाइन झलेड़ा, इंदिरा मैदान ऊना या फिर सलोह स्कूल के मैदान में वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ती थी। लेकिन अब हैलीपैड बनने से ये समस्या भी हल होगी।