अपराध/हादसे
चंबा में अवैध खनन, 10 ट्रैक्टरों के चालान
चंबा। खनन अधिकारी चंबा ज्योति कुमार पुरी ने बताया कि रावी नदी के किनारे उदयपुर में अवैध खनन में लगे लोगों के 10 ट्रैक्टरों के छापेमारी के दौरान चालान किए गए हैं।
खनन अधिकारी ने बताया कि कुछ ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं, उन्हें पुलिस के संयुक्त अभियान के माध्यम से जल्द पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अवैध खनन में लगे लोगों पर कड़ा शिकंजा कसा जाएगा और किसी भी सूरत में नहीं बख्शा नहीं जाएगा।