शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी
ऊना। जवाहर नवोदय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 6वीं तथा 9वीं में दाखिले हेतु प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय, पेखूबेला की प्रधानाचार्या अनूपा ठाकुर ने बताया कि पात्र व इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु कक्षा 6वीं के लिए 29 दिसंबर तक जबकि कक्षा 9वीं के लिए 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा 13 फरवरी तथा कक्षा 6वीं की प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल को आयोजित होगी।