कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू का ये आयुर्वेदिक अस्पताल अब नहीं रहेगा कोविड केयर सेंटर
कुल्लू। कुल्लू का आयुर्वेदिक अस्पताल अब समर्पित कोविड केयर केन्द्र के रूप में कार्य नहीं करेगा। उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने इस संबंध में पूर्व में जारी की गई अधिसूचना को वापस लने के आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं विभाग ने गत 4 मई को कुल्लू के आयुर्वेद अस्पताल को समर्पित कोविड केयर केन्द्र बनाने की अधिसूचना जारी की थी। अब क्योंकि क्षेत्रीय अस्पताल के पुराने भवन को जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र के तौर पर विकसित किया जा रहा है और अगले कुछ दिनों में 100 बिस्तरों का यह कोविड केयर अस्पताल तैयार हो जाएगा। मौजूदा समय में आयुर्वेद अस्पताल कोविड केयर केन्द्र में बहुत कम कोरोना पाॅजिटिव के मामले दाखिल किए जा रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस संबंध मंे आग्रह किया है।