राशन कार्ड उपभोक्ता करवा लें ईकेवाईसी, नहीं तो बंद हो जाएगा कार्ड
चम्बा। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले चम्बा पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त तक ईकेवाईसी न करवाने वाले राशन कार्ड उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत दी है। लिहाजा विभाग ने लोगों को ई केवाईसी करवाने के लिए तिथि को 30 सितम्बर, 2023 तक बढ़ा दिया है।
ऐसे में अब राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी का कार्य करवाने के लिए एक माह का समय अतिरिक्त मिल गया है। यदि कोई उपभोक्ता 30 सितम्बर, 2023 तक अपना आधार कार्ड उपलब्ध नहीं करवाता है तो इस स्थिति में उपभोक्ता का राशन कार्ड अस्थाई रूप में बन्द हो जाएगा ।
जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति ने बताया कि जिला में राशन कार्ड के आधार पर कुल 5लाख 62 हजार 124 लाभार्थी पंजीकृत है, जिनमें से 2 लाख 81हजार 91 लाभार्थियों की ईकेवाईसी पूर्ण हो चुकी है तथा 2 लाख 72 हजार 711 लाभार्थियों की ई केवाईसी होनी शेष है।
जिला चम्बा में अभी तक 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने ही ईकेवाईसी करवाई है। 50 प्रतिशत उपभोक्ता अभी भी ईकेवाईसी करवाने के लिए शेष रहते हैं।
पुरुषोत्तम सिंह ने शेष बचे लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जाकर अपनी ईकेवाईसी 30 सितम्बर, 2023 तक करवा लें।
उन्होंने बताया कि ईकेवाईसी का सफल न होना, लाभार्थी के आधार का अपडेट न होना होता है, क्योंकि बच्चों को 5 से 15 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अपने आधार को अपडेट करवाना जरुरी होता है। इसलिए जिन लाभार्थियों ने अपने आधार अपडेट नहीं करवाए है, वह आधार केन्द्र में जाकर पहले अपना आधार अपडेट करना लें तथा उसके पश्चात अपनी ईकेवाईसी करवाना सुनिश्चित करें। सभी शेष बचे लार्भाधियों से अनुरोध है कि वे अपनी ईकेवाईसी 30 सितम्बर, 2023 से पूर्व करवाना सुनिश्चित करें। यदि किसी लाभार्थी को इस बारे किसी प्रकार की कठिनाई आती है, तो वह विभाग के दूरभाष न० 01899-222401 पर सम्पर्क कर सकते है।