कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

काशंग कंडा संपर्क मार्ग को शीघ्र बहाल करें अधिकारी : जगत सिंह नेगी

रिकांग पीओ।  राजस्व, बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिला किन्नौर के कल्पा विकास खंड की ग्राम पंचायत पांगी का दौरा किया तथा भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए काशंग कंडा संपर्क सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। राजस्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र सड़क बहाल करने के निर्देश दिए तथा बिजली विभाग को काशंग कंडे तक बिजली पहुंचाने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की पांगी के लोगों की अधिकतर जमीन काशंग कंडे में है, इसलिए बिजली तथा सड़क की बहाली प्राथमिकता के आधार पर होनी चाहिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सेब की फसल तैयार होने से पहले काशंग कंडे की सड़क को बहाल करने के निर्देश दिए ताकि बागवानों को उनकी फसल को मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।





जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने काशंग कंडे में भारी बारिश के कारण पत्थर के नीचे दबने से दिवगंत हुए पार्वती और हरीश कुमार के परिजनों से भी भेंट की तथा दिवगंत हुए व्यक्तियों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।




इस अवसर पर ग्राम पंचायत पांगी के प्रधान, उपप्रधान तथा महिला मंडल के सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया। राजस्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला अस्पताल रिकांग पिओ में आने वाले रोगियों के परिचारकों के लिए अलग से कार पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पीओ के बाल व बालिका हॉस्टल का भी निरीक्षण किया तथा बच्चों को दिए जाने वाले खाने का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों के लिए एक समान रंग की चादर तथा गुणवत्ता वाली मैट्रेस उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।




उन्होंने विद्यालय में पानी की समस्या को हल करने के लिए अधिकारियों को अक्तूबर माह तक एक लाख लीटर पानी की क्षमता वाले टैंक का निर्माण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को रिकांग पिओ में ट्रक पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए ताकि ट्रक पार्किंग व बायपास के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा सके। उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के साथ बन रही कार पार्किंग, रामलीला ग्राउंड/स्टेडियम काभी निरीक्षण किया।




इसके उपरांत राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला की कामरू पंचायत का दौरा किया तथा रबयोनाला जिसके कारण लोगों की भूमि को क्षति हुई के ततिकरण का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जेसीबी लगाकर लोगों की भूमि कल से ही समतल करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को हुए नुकसान की हर यथासंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।




इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी, महिला कांग्रेस अध्यक्षा सरोज नेगी, ग्राम पंचायत पांगी के प्रधान कलचंग नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button