जिला प्रशासन ने कसा सब्जियों का अधिक मूल्य लेने वाले दुकानदारों पर शिकंजा
कुल्लू । उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने आज यहां बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू द्वारा आज कुल्लू शहर में सब्जियों की दुकानों के औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान 15 सब्जी विक्रेता सब्जियों की खरीद के बिल प्रस्तुत नहीं कर पाए। तथा कुछ दुकानों पर सब्जियों के ज्यादा मूल्य वसूलने के मामले भी सामने आए ।उन्होंने बताया कि कुछ दुकानों पर दुकानदारों द्वारा मूल्य सूची भी प्रदर्शित नहीं की जा रही थी।
उन्होंने बताया अधिक मूल्य वसूलने ,खरीद बिल प्रस्तुत करने में असमर्थ रहने व मूल्य सूची प्रदर्शित न करने जैसी अनियमितताओं के कारण विभाग के अधिकारियों द्वारा इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मौके पर ही 124 200 रुपए मूल्य की 29 क्विंटल 35 किलोग्राम सब्जी जब्त की गई। साथ ही इन दुकानदारों को समाहर्ता द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए। विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों को मूल्य सूची प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू आज कुल्लू जिले में विभिन्न पेट्रोल पंपों को 98000 हजार लीटर पेट्रोल व 86000 लीटर डीजल की आपूर्ति की गई। उन्होंने कहा कि जिले में आज विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर 190227 लीटर पेट्रोल, व 212585 लीटर डीजल उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि 20 अगस्त 2023 प्रातः तक 21 और टैंकर पेट्रोल व डीजल लेकर जिले के पेट्रोल पम्पों पर पहुंच जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि कुल्लू जिले मे पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति सामान्य है।