राष्ट्रीय आपदा घोषित करे केंद्र सरकार : डॉ शांडिल
शिमला। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ धनीराम ने आज समरहिल के शिव बावड़ी में हुए भारी भूस्खलन क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश एवं आपदा से काफ़ी नुकसान हुआ है और इसके दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल में राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाना अति आवश्यक है।
डॉ शांडिल ने कहा कि शिव बावड़ी में हुए भूस्खलन से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही दुखद एवं दर्दनाक हादसा था। इस अवसर पर उन्होंने घटनास्थल पर एनडीआरएफ, आर्मी, एसडीआरएफ, पुलिस एवं स्थानीय स्वयं सेवकों से भी मिले। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में इन लोगों के द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत सरहनीय है। उन्होंने कहा कि इन आपदाओं को ध्यान में रखते हुए हम सभी को आगमी भविष्य मे पर्यावरण की रक्षा करते हुए निर्माण कार्य करने चाहिए ताकि ऐसे दर्दनाक हादसे आगामी भविष्य में देखने को ने मिले।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एसडीआरएफ इल्मा अफरोज, उपमंडल दण्डाधिकारी भानु गुप्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।