कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूबिलासपुर, चंबा, हमीरपुरशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending
हिमाचल में अगले चार दिनों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अभी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4 दिनों तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बाढ़ और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी कर दी गई है।
विभाग की ओर से जारी पूर्वानानुमान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 9 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। भारी बारिश के चलते प्रदेश में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पर्यटकों और लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। प्रशासन ने सभी लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने की अपील भी की है।