Himachal : दराट से हमला कर बुजुर्ग दंपति की हत्या, आरोपी को गिरफ्तार
नूरपुर। नूरपुर के निकट कोपडा गांव में सोमवार को घर के निकट खेतों में घास काट रहे एक बुजुर्ग दंपति की उसी गांव के एक युवक ने दराट से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान हरनाम सिंह (75) व उनकी पत्नी शंकुतला देवी (63) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना नूरपुर के तहत कोपडा में आरोपी ने दोपहर बाद उक्त दंपति पर हमला कर निर्मम हत्या कर दी । वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग दंपति खेत में घास काट रहे थे। इसी दौरान आरोपी अंकुश वहां आया और दराट से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया। फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।