दुकानदार जरूर करें ये काम, वरना कार्रवाई को रहें तैयार
मंडी। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले (डीएफएससी) पवन शर्मा ने मंडी जिले के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान पर प्रतिदिन मूल्य सूची प्रदर्शित करना सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लाभांश के अनुसार ही उपभोक्ताओं को फल व सब्जियों बेचें।अवहेलना करने वालों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए प्रतिदिन सब्जियों व फलों की न्यूनतम तथा अधिकतम प्रचून दरें जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लाभांश के अन्तर्गत निर्धारित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी प्रदर्शित की जाती हैं। लोग जिला लोक सम्पर्क अधिकारी मंडी के फेसबुक पेज पर इसे रोजाना देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त चौहाटा बाजार में जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय के बाहरनोटिस बोर्ड पर रोजाना निर्धारित दरों की प्रति लगाई जाती है। इसके अतिरिक्त निर्धारित दरें सम्बन्धित निरीक्षक द्वारा प्रधान व्यापार मण्डल के माध्यम से अन्य विक्रेताओं को प्रेषित कर दी जाती हैं।
11 दुकानदारों के विरुद्ध की कार्रवाई
पवन शर्मा ने बताया कि मंडी जिला में इस सप्ताह फलों व सब्जियों दुकानों समेत अन्य प्रतिष्ठानों के कुल 52 निरीक्षण किए गए हैं, जिनमें 11 दुकानदारों के विरुद्ध, आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 53 किलो सब्जियां, 93 किलो फल और 18 दर्जन केले जब्त किए हैं। आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
उन्होंने सभी निरीक्षकों को भी निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में नियमित तौर पर निरीक्षण करें तथा फलों व सब्जियों की दरें जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लाभांश के अनुसार प्रदर्शित कराना सुनिश्चित करें।