कर्मचारीसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

हिप्र अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना की कार्यकारिणी गठित

रजनीश बने प्रधान, तारा सिंह वरिष्ठ उप-प्रधान व राजेश कुमार बने महासचिव

ऊना। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ज़िला ऊना की वर्ष 2018 से कार्यशील कार्यकारिणी को सोमवार को भंग करके नई कार्यकारिणी गठित की गई, जिसमें बीडीओ हरोली के रजनीश शर्मा को प्रधान पद पर चुना गया। जबकि लोक निर्माण विभाग ऊना के तारा सिंह को वरिष्ठ उप-प्रधान तथा उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग के राजेश कुमार को महासचिव का कार्यभार सौंपा गया। सभी पद निर्विरोध चुने गये। चुनाव प्रक्रिया में महासंघ के पूर्व प्रधान विनोद शर्मा चुनाव अधिकारी, श्रीचन्द्र सहायक चुनाव अधिकारी तथा पूर्व प्रधान यशपाल रायजादा, विपिन राणा, राजीव वशिष्ठ व हरदीप ठाकुर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे।



कार्यकारिणी के अन्य पदों में सीएमओ कार्यालय की इन्दूबाला, राजीव कुमार एनएसी गगरेट, जलशक्ति विभाग हरोली के राजकुमार व ऊना के मनोज कुमार, बीडीओ बंगाणा के विनय कुमार को उपप्रधान चुना गया।


आयुष विभाग के भरत भूषण संयुक्त सचिव, लोक निर्माण विभाग ऊना के सुरेन्द्र कुमार वित्त सचिव, आॅडिटर बीएमओ हरोली के सुरेश अत्री, डीसी कार्यालय के चमेल सिंह, लोक निर्माण के सतीश चन्द्र, जलशक्ति गगरेट के मनोज कुमार, पशुपालन हरोली के मुकेश कुमार, डिग्री कालेज चैकीमन्यार के दिनेश कालिया, रावमापा अम्बेहड़ा के सुनील बनियाल व विनोद कोहली का संगठन सचिव नियुक्त किया। जबकि डीपीआरओ ऊना के संजीव मारकर व अग्निशमल विभाग के मुकेश जसवाल को प्रेस सचिव नियुक्त किया गया तथा बीडीओ हरोली के अजय कुमार को कार्यालय सचिव का कार्यभार दिया गया।



सलाहकार मण्डल में स्वास्थ्य विभाग गगरेट के जगतजीत सिंह, लोक निर्माण विभाग ऊना के राजकुमार व राजस्व विभाग अम्ब के अच्छर राम को शामिल किया गया। जबकि जलशक्ति विभाग हरोली के मंजीत सिंह को कानूनी सलाकार तथा अम्ब के हरभगवान को मुख्य सलाहकार का जिम्मा सौंपा गया। प्रदेश प्रतिनिधियों में जलशक्ति विभाग के रमेश ठाकुर, राजीव पाठक व रमन कुमार, आयुष विभाग के नरेन्द्र कुमार शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सुभाष चन्द्र तथा स्वास्थ्य विभाग के भुपेन्द्र सिंह को शामिल किया गया।



इस अवसर पर नवगठित कार्यकारिणी को प्रोत्साहित करते हुए कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रतिनिधियों ने अपने-अपने कार्यकाल के अनुभवों को सांझा किया।
मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ऊना शहरी सहित ज़िला के समस्त विकास खंडों के प्रतिनिधि तथा कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button