मंडी में 16 जुलाई को कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
मंडी। 10 जुलाई 2023 को हुई भारी बारिश और बाढ़ के कारण 33 केवी सबस्टेशन समखेतर, मंडी को विद्युत आपूर्ति करने वाली 33 केवी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी । इस लाईन की बहाली/अंतरिम व्यवस्था का कार्य 16 जुलाई को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक किया जायेगा । यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल -एक नरेश ठाकुर ने देते हुए बताया कि इस कार्य के चलते 16 जुलाई को सब स्टेशन समखेतर के तहत आने वाले क्षेत्र संयारडी, टारना, परिधि गृह, जेल रोड़, दो अंब, पैलेस, डाईट, नर्सिंग होस्टल, रवि नगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मुहल्ला, गणपति रोड़, मोती बाजार, लोअर समखेतर, टाउन हाल, राम नगर, संयारड़, पुल घराट, थनेहरा मुहल्ला, चौबाटा बाजार, भगवान मुहल्ला, पडडल तथा इन के साथ लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा ।