आश्विन और जडेजा के आगे वेस्टइंडीज धराशायी, टेस्ट मैच में भारत को बढ़त
नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन से भारत ने दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट वेस्टइंडीज (WI vs IND) की पहली पारी 150 रन पर समेट दी। अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट लिये। उन्हें स्पिनर रविंद्र जडेजा का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 14 ओवर में 26 रन पर तीन विकेट लिये है।
अश्विन ने टेस्ट पारी में 33वीं बार पांच विकेट लिये और उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किये। वह अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (711) के बाद इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज है। अश्विन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 271 मैच और 351 पारी में 702 विकेट हो गये हैं।
वेस्टइंडीज के लिए पदार्पण कर रहे एलिक अथानेज ही भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर सके। वह हालांकि अर्धशतक से चूक गये। वह 47 रन बनाकर अश्विन का पारी के चौथे शिकार बने। अश्विन ने दिन के शुरुआती सत्र में ने तेगनारायण चंद्रपॉल (12) और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (20) को आउट किया तो वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर खेल रहे शार्दुल ठाकुर (15 रन पर एक विकेट) ने रेमोन रीफर (दो) को पदार्पण कर रहे विकेटकीपर इशान किशन के हाथों कैच कराया। जडेजा ने लंच के विश्राम से ठीक पहले जर्मेन ब्लैकवुड (14) को आउट किया।
दूसरे सत्र के चौथे ओवर में जडेजा की आर्म गेंद को जोशुआ डासिल्वा (दो) कट करने की गलती कर बैठे और गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए किशन के दस्तानों में चली गयी। अनुभवी जेसन होल्डर ने इसके बाद अथानेज का अच्छा साथ दिया। एक छोर से साथ मिलने के बाद अथानेज का आत्मविश्वास बढ़ा और उन्होंने जडेजा तथा अश्विन के खिलाफ शानदार चौके जडें। बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अश्विन के खिलाफ छक्का भी जड़ा। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 गेंद में 41 रन की साझेदारी को सिराज ने तोड़ा। सिराज की बाउंसर गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में होल्डर स्क्वायर लेग बाउंड्री के पास शारदुल को कैच थमा बैठे।
आश्विन ने अल्जारी जोसेफ (चार) को आउट कर अंतरराष्ट्रीय में अपने विकेटों के आंकड़े को 700 तक पहुंचाया और फिर अथानेज की शानदार पारी को खत्म किया। दिन के आखिरी सत्र में जडेजा ने केमार रोच (एक) तो वहीं अश्विन ने जोमेल वारिकन (एक) को आउट कर वेस्टइंडीज की पारी समेट दी। रहकीम कॉर्नवाल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले दिन के शुरुआती सत्र में 28 में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने जरूरत से ज्यादा सतर्कता से साथ बल्लेबाजी की और महज छह चौके लगाये।
भारतीय टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर सिर्फ 70 रन ही पीछे है। रोहित 65 गेंदों पर 30 जबकि यशस्वी 73 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय टीम पहली ही पारी में बड़ी बढ़त लेना चाहेगी, जिससे दोबारा बल्लेबाजी करने की जरूरत नहीं पड़े।