अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मारने वाला था, पुलिस ने तमंचे के साथ दबोचा
देहरादून। देहरादून में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान शख्स के सिर खून सवार हो गया। पहले तो सीधे काशीपुर गया, फिर वहां से तमंचा खरीदकर लाया। उसके बाद अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मारने के लिए मौका ढूंढ़ता रहा, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हाथ आ गया। दरअसल, पड़ोस में एक महिला की मौत की वजह से उसके योजना में पानी फिर गया था।
पत्नी और उसके प्रेमी को सबक सिखाने के इरादे से पहुंचे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि वह पत्नी व उसके प्रेमी की हत्या के इरादे से पहुंचा था। उसके कब्जे से तमंचा और दो कारतूस मिले हैं। डीआईजी डीएस कुंवर ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बीती शाम हरिपुर नवादा मे एक महिला व उसके पति के बीच किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें महिला के पति द्वारा गुस्से में दोनों को ठिकाने लगाने की बात कही गई थी और वह व्यक्ति रविवार सुबह अपने घर से गुस्से में कहीं निकला हुआ है तथा वह किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।
सूचना पर पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पत्नी तथा उसके कथित प्रेमी की निगरानी शुरू कर दी। साथ ही सर्विलांस की मदद से उस व्यक्ति की लोकेशन पर भी नजर रखते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया। रविवार रात करीब 2 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि उस महिला का पति मोहम्मद हसीन अभी-अभी हरिपुर नवादा के आसपास देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीमें महिला तथा उसके कथित प्रेमी के घर के आस-पास सक्रिय हो गईं। रात करीब 2:30 बजे हसीन जब अपने घर के बाहर पहुंचा तो थानाध्यक्ष लोकेन्द्र बहुगुणा की टीम ने उसे दबोच लिया।