सनसनीखेज : प्रेमी के लिए महिला ने अपने ही ढाई साल के बेटे को मार डाला
सूरत। गुजरात के सूरत में एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी को पाने के लिए अपने ढाई साल के बच्चे की हत्या कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने बेटे की हत्या के बाद लाश को किस तरह से ठिकाने लगाना है, यह सब उसने दृश्यम फिल्म देख करके सीखा था।
महिला पहुंची शिकायत लेकर थाने
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस घटना की शुरुआत 27 जून 2023 को हुई थी। सूरत के डिंडोली इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने वाले महिला नयना मंडावी अपने ढाई साल के बच्चे वीर मंडावी के गुम होने की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। मामला छोटे बच्चे की गुमशुदगी का था, लिहाजा पुलिस ने बिना देरी किए बच्चे की गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी।
पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश की तो गुमशुदा बच्चे की मां ही शंका के घेरे में आ गई। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा बच्चे की मां नयना मंडावी से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
तीसरी आंख भी पुलिस के नहीं आई काम
जिस जगह महिला कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती थी, उस जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगालने में शुरू किए। सीसीटीवी में कहीं भी बच्चा साइट से से बाहर जाता नहीं दिखा। इसके बाद तय हो गया कि महिला जिस जगह कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करती है, वहां से बच्चा बाहर तो नहीं निकला है। पुलिस उस महिला से उसके बच्चे के गुमशुदा होने को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रही थी, लेकिन महिला कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही थी।
प्रेमी निकला झारखण्ड का,प्रेमी पर भी लगाया आरोप
इसी बीच गुमशुदा बच्चे की मां ने पुलिस से कहा कि उसका एक प्रेमी भी है, जो झारखंड में रहता है,हो सकता है कि वह बच्चे का अपहरण करके ले गया हो। इसके बाद पुलिस ने महिला की तसल्ली के लिए उसके प्रेमी से भी संपर्क किया और उसकी लोकेशन भी ट्रेस कराई,लेकिन उसकी लोकेशन सूरत के आसपास कहीं नहीं ट्रेस हुई। उसने पुलिस से कहा कि वह कभी सूरत आया ही नहीं। ऐसे में महिला का एक और झूठ पुलिस के सामने आ गया।
महिला ने कबूल किया जुर्म
जब पुलिस को बच्चा नहीं मिला तब पुलिस ने कहा की बच्चा कंस्ट्रक्शन साइट से कहीं बाहर गया ही नही और न ही उसका किसी ने अपहरण किया है तो फिर गया कहां तो महिला ने अपने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली।
कहां मिली बच्चे की छुपाई गई लाश-
महिला ने कहा कि लाश उसी कंस्ट्रक्शन साइट की टॉयलेट के लिए बनाए गए गड्ढे में फेंक दी है। इस पर पुलिस महिला को लेकर जब उस कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंची तो वहां से बच्चे की लाश बरामद हो गई।