बिलासपुर। जिला मुख्यालय के बचत भवन में आज उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में जिला पेंशनर संघ के विभिन्न मुद्दों पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त बिलासपुर ने सभी आहरण एवं वितरण अधिकारी यानी डीडीओ को पेंशनर्स के मुद्दों को गंभीरता से लेने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के डीडीओ को पेंशनर्स के सभी मुद्दों को 15 दिन के भीतर निपटाने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पेंशनर्स के संशोधित वेतनमान, एरियर, महंगाई भत्ता और चिकित्सा प्रतिपूर्ति को समय पर देने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी पेंशनरों से अपील करते हुए कहा है कि सभी पेंशनर्स समय पर जीवित प्रमाण पत्र जिला कोषाधिकारी के पास जमा करवाएं।
बैठक में पेंशनर्स संघ ने जिला कोषाधिकारी के कार्यप्रणाली सवाल उठाएं और पेंशनर्स के मुद्दों को गंभीरता से न लेने की शिकायत की। उपायुक्त ने जिला कोषाधिकारी को चेतावनी देते हुए पेंशनर्स के मुद्दों को तत्परता से समाधान करने के आदेश जारी किए।
बैठक में पेंशनर्स संघ के निवेदन पर उपायुक्त ने पेंशनरों के साथ त्रैमासिक बैठक करने का निर्णय लिया ताकि पेंशनरों की सभी मुद्दों को समय पर सुलझाया जा सके। इस अवसर पर पेंशनर संघ ने उपायुक्त को शहर के मध्य एक बड़ा पार्क बनाने की मांग की जिस पर उपायुक्त ने जमीन मिलने पर पार्क बनाने का आश्वासन दिया।
बैठक में सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर सहित जिला पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं जिला के सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।