अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending
पुलिस को मिली सफलता, 18.72 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
मनाली। कुल्लू पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सफलता मिली है। मनाली में चिट्टा तस्करी के आरोप में हरियाणा का युवक गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मनाली पुलिस थाना की टीम जब क्लॉथ के पास गश्त पर थी तो शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। उसके कब्जे से 18.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को तुरंत गिरफ्तार कर लिया और चिट्टे को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक की पहचान 28 वर्षीय रवि कुमार सैनी निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मनाली पुलिस ने NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।