कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल

फोरलेन संघर्ष समिति की अफसरों के साथ बैठक, दिए अहम निर्देश

कुल्लू। उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय उच्च मार्ग से संबंधित विभिन्न मुद्दों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व फोरलेन संघर्ष समिति के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने टारिंग व अन्य कार्य में गुणवत्ता बनाये रखनेके निर्देश दिये।




बैठक में कुल्लू उपमंडल के देवधार में राष्ट्रीय राज मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों ने बताया कि स्थल का आईआईटी रोपड़ की टीम ने निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है, इस स्थान को रिटेनिंग वॉल लगाकर सुदृढ़ किया जाएगा तथा पानी की निकासी का विशेष प्रबंध किया जाएगा ताकि भविष्य मे भूस्खलन को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि इस का प्राक्कलन इस माह के अंत तक तैयार कर लिया जाएगाl




उपायुक्त ने रिटेनिंग वाल का कार्य 15 जून से पूर्व शुरू करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर क्लाथ में भूस्खलन के मामले को उठाते हुए मनाली के विधायक भुबनेश्वर गौड़ ने कहा कि क्लाथ में भूस्खलन से स्थानीय लोगों के बगीचों को भारी नुकसान हुआ है तथा यहां पर भी शीघ्र रिटेनिंग वॉल लगाई जाए l उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को इन दोनों स्थानों पर शीघ्र रिटेनिंग वॉल लगाने के निर्देश दिए ताकि बरसात सीजन आरंभ पूर्व कार्य पूर्ण किया जा सके l बैठक में बताया गया कि हाथीथान सिंचाई योजना का कार्य आरंभ कर दिया गया है तथा लगभग 10 दिनों में हो कार्य पूर्ण हो जाएगा ।




उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को चिह्नित 5 स्थानों पर फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश दिए । उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 305 पर गेमन पुल से मनाली तक राजमार्ग के किनारे नालियां बनाने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने बैठक में चिन्हित स्थानों पर हाईवे लाइट ब्लिंकर लगाने के भी निर्देश दिए । उपायुक्त ने कन्याल चौक पर ओवर ब्रिज या अंडर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशने तथा मनाली में फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की संभावनाएं तलाशने के भी निर्देश दिए। उपायुक्त ने वोल्वो बस स्टैंड मनाली के सामने लैंड स्लाइड गैलरी निर्माण करने को कहा। उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे वे साइड सुविधाएँ क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच के किनारे विभिन्न साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टॉप, रेन शैल्टर व अन्य सुविधाएं सृजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अगली बैठक में एनएचएआई के परियोजना अधिकारी को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिएl




बैठक मे विधायक भुबनेश्वर गौड़ व फोरलेन संघर्ष समिति द्वारा एनएचएआई द्वारा निर्धारित सुविधाएं न दिये बिना ही टोल टैक्स बसूलने का मामला उठाया गया । बैठक मैं जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, उपाध्यक्ष जिला परिषद वीर सिंह , जिला परिषद् सदस्य आशा ठाकुर व् अरुणा ठाकुर, जिला कोंग्रेस के उप्धय्क्ष व् प्रदेश महासचिव देवेंदर नेगी, फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिनेश सेन, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, एसडीएम बंजार हेम चंद वह एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, फोरलेन संघर्ष समिति के पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे l



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button