हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की जिला इकाई की चुनावी बैठक भगेड में संपन्न हुई
बिलासपुर (विनोद चड्ढा)। हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की जिला इकाई की चुनावी बैठक पर्यवेक्षक श्री अमृत महाजन पूर्व राज्य महासचिव की उपस्थिति में भगेड में संपन्न हुई। इसमें राजिंदर वर्मा, मुख्याध्यापक रा उ पा देलग चुनाव अधिकारी, संजीव राठौर, प्रवक्ता रा व मा पा मांगल सह चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। जिला प्रधान ,सचिव एवम कोषाध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ जिसमें अशोक कुमार मिश्रा को जिला प्रधान, संजीव कुमार बंसल जिला महासचिव एवं दिनेश कुमार को जिला कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने विज्ञान अध्यापकों की प्रायोगिक भत्ता, वरिष्ठता, वेतन विसंगतियों सहित अन्य विभिन्न समस्याओं को उचित स्तर पर उठाकर हल करवाने का प्रण लिया। समस्त कार्यकारिणी ने वर्तमान सरकार का कर्मचारियों के हित में किए जा रहे कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और साथ ही यह माँग भी की कि प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति और मुख्याध्यापक पद पर पदोन्नति की सूची शीघ्र जारी की जाए जिससे सभी पात्र अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ मिल सके l उपस्थित सभी विज्ञान अध्यापकों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस बैठक में प्रदेश महासचिव अवनीश कुमार, स्वारघाट खंड प्रधान सुरिन्दर धीमान, सदर खंड प्रधान नितिन, घुमारवीं-1 प्रधान अमी चंद ,घुमारवीं-2 प्रधान सुनील , झंडुता नंद किशोर,समस्त खंड कार्यकारिणी, राजेश ठाकुर, सुरेश कुमार, नीरज, प्रवीण कुमार, ,विकास,अशोक,यशपाल, सुनील कुमार, अश्विनी चंदेल,जगदंबा गुप्ता, प्रमिला , कंचन, मंजू, अनुपमा, गोपाल, संदीप,जिला प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विज्ञान अध्यापक उपस्थित रहे।