शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त स्थानों के लिए चुनाव 2 मई को
मंडी। उपायुक्त एवं जिला पंचायत अधिकारी, अरिंदम चौधरी ने बताया हि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जिला मंडी में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है । उन्होंने बताया कि 13, 17 तथा 18 अप्रैल, 2023 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे । नामांकन पत्रों की छंटनी 19 अप्रैल को होगी जबकि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची 21 अप्रैल को लगाई जायेगी और उनको चुनाव चिन्ह भी जारी किए जायेंगे । उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रो की सूची 13 अप्रैल को जारी की जायेगी। मतदान 2 मई को प्रातः 8 बजे दोपहर 4 बजे तक होगा ।
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव 2 मई को मतदान होगा तथा मतदान के तुरंत बाद प्रधान तथा पंचायत सदस्य के मतों की गणना कर चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे।