HP News: पोकलेन मशीन की चपेट में आने से ऑपरेटर व्यक्ति की दर्दनाक मौत

सिरमौर। जिला सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र बद्रीपुर-गुम्मा एनएच-707 पर शिलाई के पास गंगटोली में एक फ्लैगमैन की पोकलेन मशीन की चपेट में आने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।। जानकारी के मुताबिक, ऑपरेटर व्यक्ति पोकलेन मशीन से कटिंग का काम कर रहा था
और फ्लैगमैन सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रोक रहा था तथा सड़क खुलने पर उन्हें भेज रहा था। इस दौरान जैसे ही ऑपरेटर मशीन पीछे करने लग गया तो फ्लैगमैन व्यक्ति मशीन और पत्थर के बीच फंस गया। जिस कारण व्यक्ति का पेट कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पोकलेन मशीन की चपेट में आने से एक फ्लैगमैन की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।