बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
हमीरपुर के लंबलू कई क्षेत्रों में 7 को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल लंबलू ज्ञान चंद भाटिया ने बताया कि विद्युत उपमंडल लंबलू के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र गसोता, बालू, भरठयाण, भयूंट, बडोल, झमरेड़ा, रोहलवीं पटटा, अमनेड, राहजोल, और आस-पास के गांवों की विद्युत आपूर्ति 7 मार्च को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इन दिनों गांव गसोता से रोहलवीं पटटा तक 11 केवी लाईन पर री-कंडक्टरिंग का कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।