राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार मिस कहलूर प्रतियोगिता का होगा आयोजन
बिलासपुर । बिलासपुर जिला में सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2023 का आयोजन 17 से 23 मार्च 2023 तक लुहनू मैदान में किया जाएगा। मेले में सांस्कृतिक संध्याओ के दौरान मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त निधि पटेल ने दी।
उन्होंने कहा कि नलवाड़ी मेले को आकर्षक बनाने के लिए इस मिस कहलूर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिलासपुर जिला के 18 से 28 वर्ष की युवतियां भाग ले सकेगीं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी का कद 5 फीट 3 इंच से कम नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए पंजीकृत प्रतिभागियों के लिए 12 व 13 मार्च को ग्रूमिंग सेक्शन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जोड़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी 10 मार्च 2023 से पूर्व जिला लोक संपर्क कार्यालय बिलासपुर में आवेदन करें और कार्यालय दूरभाष नंबर 01978 223583 या 70198 95793 पर भी संपर्क कर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।