नलवाड़ी मेला में फ्लावर शो प्रतियोगिता भाग लेने के लिए 10 मार्च तक करे पंजीकरण
बिलासपुर। जिला बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का आयोजन 17 से 23 मार्च 2023 तक किया जाएगा। इस बार मेले में मेगा फ्लावर शो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मेला कमेटी की ओर से नकद पुरस्कार दिया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर निधि पटेल ने दी।
उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक गार्डनिंग के शौकीन व फ्लावर प्रेमी,10 मार्च 2023 से पहले उद्यान विभाग कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा। प्रतिभागी प्रतियोगिता में अपने साथ न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 फ्लावर पोट्स लेकर आ सकेंगे। प्रतिभागी को स्वयं इन फ्लावर पोट्स को लेकर आना होगा और डेकोरेट करना होगा। फ्लावर शो के लिए पर्याप्त जगह व स्टाल मेला कमेटी द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस मेले में जिला वासियों को फूलों की अलग-अलग वैरायटी देखने को मिलेगी। उन्होंने बताया की उम्मीदवार को 22 मार्च को सुबह 12 बजे से पहले मेला मैदान में अपने फ्लावर पोट्स को स्थापित करना होगा। आकर्षित फ्लावर पोट्स स्थापित करने और अधिकतम खूबसूरत वैरायटी के फूलों को फ्लावर शो में दिखाने वाले उम्मीदवार को जजों द्वारा चुना जाएगा। इस प्रतियोगिता से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग में कार्यरत विषय विशेषज्ञ रंजना गुप्ता से मोबाइल नंबर 98054 03357 पर संपर्क कर सकते हैं।