अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को अफीम और चरस के साथ दबोचा

शिमला। रामपुर के ननखड़ी में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस और अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ननखड़ी के सिद्धपुर में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने सामने से आ रहे एक व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखकर घबरा गया। जब पुलिस को व्यक्ति की गतिविधियों पर संदेह हुआ तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उससे 1.24 ग्राम चरस और 2.68 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह अफीम और चरस कहां से लेकर आया था और इसे कहां लेकर जा रहा था।