बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
104 बसंत देख चुकीं कुठेड़ा की महिला ने ली अंतिम सांस

कुठेड़ा(विनोद चड्ढा)। बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र की कुठेड़ा पंचायत के अधीन आने वाली कुठेड़ा की लक्ष्मी देवी पत्नी स्वर्गीय श्री चुनी लाल ने अपने जीवन का शतक लगा कर 104 वर्ष की आयु में पिछली रात अंतिम सांस ली । ग्राम पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि अपने जीवन का शतक लगाकर कुठेड़ा की लक्ष्मी देवी ने 104 वर्ष की आयु में परलोक सिधार गईं। लक्ष्मी देवी का अंतिम संस्कार कुठेड़ा घुमाहड़ा श्मशानघाट पर किया गया। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उनके बड़े बेटे हुकम चंद ने मुखाग्नि दी। पंचायत प्रधान ने बताया कि उनका भरापूरा परिवार है ।