सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
हिमाचल: इस जिले में होने वाले ड्राईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग कार्य रद्द

नाहन। जिला सिरमौर के उपमंडल राजगढ़ के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए हेलीपैड राजगढ़ में 20 फरवरी, 2023 को आयोजित किए जाने वाले ड्राईविंग टैस्ट व वाहन पासिंग का कार्य रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी पंजीयन एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी राजगढ़ यादविन्द्र पाॅल ने दी। उन्होंने बताया कि किन्हीं प्रशासनिक कारणों से यह रद्द कर दी गई है।