बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

JNV : छठी कक्षा में प्रवेश हेतु 15 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

बिलासपुर। फरवरी 2023-जवाहर नवोदय विद्यालय कोठीपुरा में सत्र 2023-24 की छठी कक्षा में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन करने की अन्तिम 15 फरवरी तक 2023 तक बढ़ा दी गयी है। यह जानकारी आज जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस0सी0 जोशी ने दी।






उन्होंने बताया कि आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की बैबसाईट ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद एवं ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पदध् दअेध्ेबीववसध्ठप्स्।ैच्न्त्ध् मदध्ीवउमध् पदकमग ण्ीजउस पर 15 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदक व अभिभावक इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विद्यालय के दूरभाष न0/हेल्प डेस्क न0 01978280342 / 9418114501पर किसी भी कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। सत्र 2023-24 के लिए चयन रीक्षा 29 अप्रैल 2023 को निर्धारित की गयी है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button