कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू में 5 फरवरी को कुछ क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी

कुल्लू। सहायक अभियंता विद्युत मंडल कुल्लू ने कहा की विद्युत उपकेंद्र बजौरा में 5 फरवरी 2023 को विद्युत आपूर्ति प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक भुंतर,मनाली, मणिकरण, मनाली बाधित रहेगी जबकि गड़सा थलौट -1 थलौट- 2 में दोपहर 2 से 5 बजे बाधित रहेगी।