Accident in Hamirpur: बस व बाइक की टक्कर से दो युवकों की मौत, यहांं का है मामला

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया।हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं इसी बीच जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। हमीरपुर जिले के थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत नादौन-धनेटा संपर्क मार्ग पर झलाण गांव में बस व बाइक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई है।
पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। हादसा नादौन के अंतर्गत नादौन-धनेटा संपर्क मार्ग पर झलाण गांव में पेश आया है। जहां युवक बाइक पर सवार होकर धनेटा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही निजी बस के साथ उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक बुरी तरह घायल हुए, इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल ले आए, यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।