बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
Chamba : चंबा में 8 जनवरी को कई क्षेत्रों में विद्युत बाधित आपूर्ति रहेगी
चंबा। सहायक अभियंता विद्युत अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उपमंडल चंबा-2 के अधीन आने वाले 33/11 केवी सब स्टेशन मरेडी के साहू फीडर की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के लिए 8 जनवरी प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक या कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि साहू फीडर के अधीन आने वाली ग्राम पंचायत पल्यूर, सराहन, साहू, कीड़ी, रजिण्डू, प्रोथा, कुरेना, गुवाड़, अठलूईं इत्यादि में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा और उन्होंने इस दौरान लोगों से सहयोग की अपील भी की है।