Weather : हिमाचल में बदलने वाला है मौसम., जानिये कहां होगी बारिश-बर्फबारी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आज से एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बर्फबारी तो कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में आज से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और प्रदेश के कई क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। ऐसे में आज बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत हिमाचल के 6 जिलों में बर्फबारी और 4 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और ऊना के कई क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई है।
इसके साथ ही मध्यम से ऊंचाई वाले क्षेत्रों सोलन ,शिमला, सिरमौर और मंडी में ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर आज ताजा हिमपात होने की संभावना भी जताई गई है।