Mandi News: 47 वर्षीय व्यक्ति ने फंदा लगाकर दे दी जान; जांच में जुटी पुलिस

मंडी। हिमाचल के जिला मंडी के तहत करसोग में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय व्यक्ति का शव कमरे में प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ मिला है। जब काफी देर तक व्यक्ति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो इसकी सूचना थाना करसोग को दी गई। उधर’ सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो सबके होश उड़ गए। कमरे में व्यक्ति पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था।
डीएसओ ऑफिस करसोग में चपरासी के पद पर कार्यरत था व्यक्ति
बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति डीएसओ ऑफिस करसोग में चपरासी के पद पर कार्यरत था और अपने बेटे के साथ फॉरेस्ट कॉलोनी में रह रहा था। थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है जिसके चलते आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं पुलिस प्राथमिकता के आधार पर मामले की जांच कर रही है।