कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचलः पुलिस की बड़ी सफलता; युवक से चरस बरामद

कूल्लू। हिमाचल में नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस का अभियान जोरों पर है। वहीं जिला कुल्लू की पुलिस टीम के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। पुलिस की एसआईयू टीम ने चरस सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने नशे के अवैध तस्करों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत मणिकर्ण घाटी के जलुग्रां में नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान चौंग बाउड़ी के पास टीम ने एक युवक को देखा, जो अकेले सड़क पर बैठा हुआ था। युवक की नज़र जैसे ही पुलिस पर पड़ी, वह घबरा गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। एसआईयू टीम ने युवक को कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर युवक के पास से 4.80 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।