Weather: हिमाचल में दो दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान; धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट भी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान मौसम के खराब बना रहने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं प्रदेश की चोटियां एक बार फिर से बर्फ से लकदक हो चुकी है। प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है जो कि पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। मौसम विभाग केंद्र शिमला द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान
के तहत प्रदेश के सभी भागों में 28 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा। 29 और 30 दिसंबर को प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। उधर, सोमवार को अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के साथ पूरी घाटी में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। चंबा के भरमौर, चुराह और किन्नौर की चोटियों पर भी हिमपात हुआ है। ऐसे में नववर्ष पर हिमाचल आने का प्लान बना रहे सैलानियों को बर्फ के दीदार हो सकते हैं। प्रदेश के मध्य पर्वतीय व मैदानी भागों में बारिश होने की संभावना है। विभाग में निचले व मैदानी कुछ क्षेत्रों में शीतलहर चलने और सुबह-शाम धुंध छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है।