हिमाचलः अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से दहशत का माहौल; यहां का है मामला..!

पांवटा साहिब। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की डेफेंस कॉलोनी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोगों ने जब व्यक्ति के शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था
जानकारी अनुसार पांवटा से 2 किलोमीटर दूर डेफेंस कॉलोनी के नजदीक शुभखेड़ा से उक्त शव बरामद हुआ है। कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। लोगों ने व्यक्ति को उठाने का प्रयास किया परंतु जब शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची। खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रमा कांत ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और जांच जारी है।