अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
दूसरी महिला से चैटिंग करने से रोका तो पति ने पत्नी की कर दी पिटाई

मंडी। जिला मंडी के सुंदरनगर थाना के तहत एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। उक्त महिला ने अपने ही पति के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। वही पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि उसका पति शराब का आदी है जो कि उससे अक्सर मारपीट किया करता है।
पीड़ित महिला ने बताया कि बीती रात भी उसके पति ने उससे मारपीट की। महिला ने बताया कि उसका पति किसी महिला से फोन पर चैट कर रहा था जिस पर उसने पति को ऐसा करने से मना किया।
इसी दौरान आरोपी पति ने गुस्से में आकर महिला से मारपीट करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला का गला तक दबाने की कोशिश की। वहीँ, पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।