बड़ा हादसा : डंगार में बारात की कार खड़े ट्रक से टकराई, पांच लोग…
घुमारवीं। बिलासपुर जिले के घुमारवीं बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, एक बारात में शामिल कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में पांच लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। इनमें से गंभीर जख्मी दो लोगों को बिलासपुर के लिए रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग बरात से लौट रहे थे। इसी दौरान डंगार के समीप यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है, पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा शनिवार सुबह 7:00 बजे के करीब शिमला-मटौर नेशनल हाईवे पर डंगार के समीप पेश आया। यहाँ एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे टकरा गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से सभी घायलों को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया। तीन घायलों का उपचार घुमारवीं अस्पताल में चल रहा है जबकि दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक कार में सवार लोग बरात में कुठेड़ा गए थे और सुबह वापस आ रहे थे। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने की है।