पति ने बुक कराया मालदीव में हनीमून पैकेज, किसी और के साथ घूम आई पत्नी
देहरादून। पति ने पत्नी के साथ मालदीव में एक सप्ताह के लिए हनीमून पैकेज बुक कराया। इसके लिए बाकायदा कंपनी को चार लाख 36 हजार रुपये का भुगतान किया गया। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन यात्रा से पहले पत्नी पति से झगड़ा कर मायके चली गई। इसके बाद वह हिंद महासागर में स्थित द्वीपीय देश मालदीव की सैर कर आई। पति को इसकी भनक तक नहीं लगी। फिर एक दिन अचानक पति को इंस्टाग्राम में पत्नी और उसकी बहन की मालदीव की फोटो नजर आती है। इस पर उसका माथा ठनकता है और वह ट्रेवल कंपनी के साथ ही पत्नी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंचता है।
प्रकरण उत्तराखंड में देहरादून जिले का है। पति ने पत्नी, उसकी बहन और हनीमून पैकेज बुक करने वाली ट्रेवल कंपनी के निदेशक के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल, पति और पत्नी अलग-अलग रह रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, देहरादून में जीएमएस रोड क्षेत्र में रहने वाले अंकित गर्ग की शादी 20 अक्टूबर 2021 को सोनाक्षी बंसल निवासी सिविल लाइंस, मुजफ्फरनगर (उप्र) के साथ हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, अंकित ने जनवरी 2022 के लिए एक सप्ताह का हनीमून पैकेज बुक कराया था। अंकित का कहना है कि 13 दिसंबर 2021 को उन्होंने चेन्नई के टी नगर में स्थित ट्रेवल ट्राप्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड से मालदीव में जनवरी 2022 के लिए एक सप्ताह का हनीमून पैकेज बुक कराया था। इसके लिए उन्होंने कंपनी को चार लाख 36 हजार रुपये का भुगतान किया। उन्हें पत्नी सोनाक्षी के साथ 25 जनवरी 2022 को देहरादून से मालदीव के लिए निकलना था। अंकित का आरोप है कि इससे पहले ही 20 जनवरी को सोनाक्षी ने उनसे झगड़ा कर लिया और मायके मुजफ्फरनगर चली गई।
काफी मान-मनौव्वल करने के बाद भी सोनाक्षी लौटने को तैयार नहीं हुई तो अंकित ने ट्रेवल कंपनी के निदेशक श्रीनाथ सुरेश से यात्रा रद कर धनराशि लौटाने को कहा, लेकिन कंपनी की तरफ से उनकी यात्रा रद नहीं की गई। काफी समझाने पर भी सोनाक्षी वापस ससुराल नहीं आई तो दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से उन्हें अलग करा दिया। इसके बाद छह अगस्त 2022 को अंकित अपना इंस्टाग्राम अकाउंट चेक कर रहे थे। तभी उन्हें एक तस्वीर नजर आई। इसमें उनकी पत्नी सोनाक्षी और उसकी बहन इशिता मालदीव में घूम रही थीं।
इसपर अंकित ने ट्रेवल कंपनी के निदेशक श्रीनाथ सुरेश को फोन किया तो पता चला कि सोनाक्षी और इशिता उनके बुक कराए हनीमून पैकेज पर मालदीव की सैर करने गई थीं। अंकित का आरोप है कि सोनाक्षी, इशिता और श्रीनाथ सुरेश ने मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों से उनके हनीमून पैकेज का दुरुपयोग किया है। पटेलनगर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शुक्रवार को तीनों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया।