कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
हिमाचल : टायर सड़क से बाहर, बस हवा में, बामुश्किल बचे 40 यात्री
कुल्लू। जिला के बंजार उपमंडल के पल्दी घाटी में बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। बंजार से जौरी जाने वाली एचआरटीसी की बस सुबह दंधार में अन्य बस को पास देते अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गयी। हादसा बंजार-जौरी मार्ग में दन्धार के पास हुआ। घटना के वक्त बस में 40 सवारियां मौजूद थी।
जानकारी के अनुसार हादसा उस दौरान हुआ जब बस बंजार से जौरी की तरफ जा रही थी। रास्ते में बस चालक द्वारा जब सामने से आ रही बस को जगह दी गई तो बस सड़क मार्ग से बाहर खाई की तरफ निकल गई। बस में सवार 40 यात्री भाग्यशाली रहे कि बस का एक ही टायर बाहर निकला अन्यथा एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था।