अपराध/हादसेकांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कांगड़ा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता, 510 ग्राम चरस बरामद
बैजनाथ। कांगड़ा जिले की पुलिस को नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी से 510 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना बैजनाथ टीम ने गश्त के दौरान पपरोला अवाही नाग मोड़ के पास कुल्लू के एक व्यक्ति से 1 किलो 510 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पता लगा रही है आरोपी उक्त चरस की खेप कहां से लेकर आया था और इसे आगे किस सप्लाई किया जाना था।