कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
कुल्लू (भुन्तर) के कई क्षेत्रों में 22 से 26 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

कुल्लू। भुन्तर से प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उप मंडल भुंतर के अंतर्गत आने वाले विद्युत अनुभाग शाट में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन द्वारा बरशेनी से छरोडनाला तक की ट्रांसमिशन लाइनों को दुरुस्त करने और लाइनों को बिछाने के कार्य के कारण 23-11 20-22 से 26- 11- 2022 तक 11 केवी फीडर जिसमें हाथीथान, जिया,बड़ा भुइन, शाट, बिजली महादेव, चौनग, साउच, बनोगी जलुग्रा, धारा सरसाड़ी और छनिखोड़ के आसपास के सभी गांव में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी सर्वसाधारण से सहयोग की अपील की गई है।