दिव्या जुब्बल ने थामा भाजपा का दामन
शिमला । दिव्या कुमारी जुब्बल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा उनके साथ उनके पिता उदय सिंह जुब्बल, माता विभूति कुमारी और आराधना कुमारी उपस्थित रहे।
दिव्या कुमारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जिस प्रकार प्रधानमंत्री के नाते पूरे देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिला रहे हैं और उनकी सकारात्मक नीतियां भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती प्रदान कर रही है , इन नीतियों से प्रभावित होकर मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रही हूं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश में उत्तम कार्य कर रहे हैं और जिस प्रकार उन्होंने हिमाचल प्रदेश में सर्वांगीण विकास किया है उससे मैं प्रभावित हूं।
सौदान सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है और जिस प्रकार लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ रहे हैं इससे साफ प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी में रिवाज बदलने वाले हैं, इस बार भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाएगी और यह केवल इस बार नहीं पर अगले 25 वर्ष के लिए एक उत्तम सरकार हिमाचल प्रदेश में काम करने वाली है।