शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल

ऑनलाइन चुनाव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

शिमला । निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आज ऑनलाईन चुनाव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए। शीर्ष दस विजेताओं में कोठी (बिलासपुर) के अमन शर्मा ने पहला, दलाश (कुल्लू) के विपुल और कोठी (बिलासपुर) की आरती शर्मा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।




अन्य सात विजेताओं में तलवाड़ा (बिलासपुर) के हरजिंदर सिंह, कांगड़ा की अदिति कटोच, सारटी (बिलासपुर) के राजकुमार, गेहड़वीं (बिलासपुर) के अभिषेक शर्मा, भड़ोली (बिलासपुर) के रजनीश ठाकुर, कांगड़ा की प्रियांशी सैनी तथा कोठी (बिलासपुर) के आशीष प्रमुख हैं।इस प्रतियोगिता में कुल 96,599 प्रतिभागी पंजीकृत हुए थे जिनमें से 41,160 ने भाग लिया और 104 उम्मीदवार विजेता घोषित किए गए। पहले तीन विजेताओं को क्रमशः 10 हजार, पांच हजार तथा तीन हजार रूपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे जबकि अगली शीर्ष सौ प्रविष्टियों को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।




यह प्रश्नोत्तरी मुख्य निर्वाचन कार्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विकसित की गई थी जिसे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 23 सितंबर, 2022 को शिमला में लॉंच किया था।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button