सोलन : स्वीप कार्यक्रम के तहत क्रिकेट मैच आयोजित
सोलन । नोडल अधिकारी स्वीप अर्की विधानसभा क्षेत्र डॉ. हेमराज सूर्या ने बताया कि आज स्वीप टीम अर्की विधानसभा क्षेत्र ने अर्की महाविद्यालय में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से क्रिकेट मैच का आयोजन किया।
इस अवसर पर क्रिकेट मैच महाविद्यालय के छात्रों एवं स्टॉफ के बीच खेला गया। इस मैच का उद्देश्य स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को जागरूक करना था। इस मैच में महाविद्यालय के छात्रों की टीम ने विजय हासिल की। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. हेमराज सूर्या ने विजेता टीम, उपविजेता टीम तथा मैन ऑफ द मैच को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
नोडल अधिकारी स्वीप ने महाविद्यालय के छात्रों को लोकतंत्र में युवाओं के महत्व को समझाते हुए उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनसे आग्रह किया कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक करें ताकि शत-प्रतिशत मतदान हो सके।