राजेश धर्माणी भाजपा पर बरसे, बोले-लोगों का मोह भंग

घुमारवीं । (विनोद चड्ढा) पिछले पांच साल में घुमारवीं विकास के मामले में पिछड़ गया है लेकिन भ्रष्टाचार के रिकार्ड बने हैं यह बात घुमारवीं से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश धर्माणी ने अपने जन संपर्क अभियान के दौरान नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए कही। आज उन्होने भजवाणी रोपा, औहर, अवारी, पनोह, टकरेहड़ा, लेहरी सरेल, लौहट, डुमैहर व ढुगाण गांवों में जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा तथा अपने लिए वोट की अपील की। उन्होने कहा कि वे जहां जहाँ भी जा रहे हैं उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे साफ पता चल रहा है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तथा हम घुमारवीं से भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं ।उन्होने कहा कि हम जहाँ भी जा रहे हैं वहां कई लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं।इसी कड़ी मे औहर पंचायत में कई युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा जिनका हम स्वागत करते हैं