श्री नयनादेवी जी। श्री नयनादेवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने बस्सी में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया।
उसके पश्चात् जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत बैहल 1 के छडिया ब्राह्मण बस्ती, बैहल 2 के फेतली, बैहल 3 के कीकरवाली कबीरपंथी बस्ती, ग्राम पंचायत स्वाहण के खैरियां, रीह गांव के बघेरी, मंझेड पंचायत के गाँव मंझेड व टाली पंचायत के सुनन गांव का दौरा किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि श्री नयनादेवी जी विधानसभा क्षेत्र में इन पिछले 5 साल में सरकार के विधायक न होने के बावजूद अथाह विकास करवाया है। भाजपा सरकार ने कोठीपुरा में जल शक्ति विभाग का डिवीजन व स्वारघाट में डिग्री कॉलेज खोला है। पानी ,बिजली,सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में श्री नयनादेवी जी क्षेत्र में हर वर्ग में लाभ मिला है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने एम्स जैसे संस्थान में रिकॉर्ड टाइम में उद्घाटन करके हिमाचल प्रदेश की जनता को समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि मोदी 2014 में सरकार चलाने के लिए सत्ता में नही आये हैं बल्कि एक साफ सुथरा पारदर्शी और कल्याणकारी प्रशासन देने के लिए आए हैं और ऐसा करके उन्होने देश की स्थिति ही बदल दी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद लोगों का भरोसा लोकत़ंत्र पर बढा है क्योंकि उन्हें मोदी सरकार की योजनाओं के लाभ मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले इस देश में 60 करोड़ लोग ऐसे थे जिनके परिवार में कोई बैंक खाता नहीं था।